डिग्री कॉलेज प्रबंधक महासभा के अध्यक्ष बने राजेश सिंह, योगेन्द्र मणि को महामंत्री पद की जिम्मेदारी
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-
स्व वित्त पोषित डिग्री कालेज प्रबंधक महासभा के प्रांतीय महामंत्री डॉ. सुधीर कुमार रॉय की अध्यक्षता में राम रेखा राय गंगा राय महिला पीजी कॉलेज में रविवार को प्रबंधक महासभा के जिला कार्यकारिणी का गठन हुआ। जिसमें गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय घुघली के प्रबंधक राजेश सिंह को अध्यक्ष चुना गया। दुर्गेश नंदिनी वशिष्ठ नारायण महाविद्यालय के प्रबंधक योगेश मणि त्रिपाठी को महामंत्री बनाया गया।
महासभा के मीडिया प्रभारी डॉ. सुधाकर रॉय ने बताया कि जिला कार्यकारिणी में ध्रुव नारायण महिला महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ आशीष कुमार मिश्र, आलमाइटी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक महमूद आलम, भागीरथी कृषक महाविद्यालय के प्रबंधक संजीव राय व बब्बन पति महाविद्यालय निचलौल के प्रबंधक गिरीश तिवारी को उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। पंडित काशी प्रसाद दीक्षित महाविद्यालय के प्रबंधक अजय दीक्षित, रामनरेश स्मारक महाविद्यालय नगवा धानी के प्रबंधक आदित्य पांडेय, बृजलाल स्मारक महाविद्यालय ठूठीबारी के प्रबंधक संजीव यादव व ओम प्रकाश महाविद्यालय बहुवार कला के प्रबंधक हरिमूर्ति पटेल को संयुक्त मंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। भगवंत पटेल पनमति महाविद्यालय के प्रबंधक विवेक पटेल को कोषाध्यक्ष, पंडित राम अधीन दीक्षित महाविद्यालय के प्रबंधक अंजनी कुमार दीक्षित को विधि सलाहकार व प्रबंधक ऋषिकेश पटेल, नईम खान, अम्बरीष मल्ल, डॉ. सुभाष पांडेय, रत्नेश पांडेय, अनिल पांडेय, बीएन पाल व धीरेन्द्र प्रताप सिंह को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। स्व. वित्त पोषित डिग्री कालेज प्रबंधक महासभा के नव निर्वाचित पदाधिकारियों ने संगठन की मजबूती व महाविद्यालय के हितों की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील